Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 16:20
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति के मामले में अंतिम सुनवाई छह मई को होगी।
अतिरिक्त महाधिवक्ता जेके गिल्डा ने शनिवार को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति प्रमाण पत्र की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर उच्च न्यायालय में दायर याचिका पर शुक्रवार को जोगी के सभी जाति प्रमाणपत्र तथा उच्चतम न्यायालय सहित विभित्र न्यायालयों में हुए फैसलों के दस्तावेज प्रस्तुत किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि मामले में अंतिम सुनवाई उच्च न्यायालय की युगल पीठ में आगामी छह मई को होगी।
गिल्डा ने बताया कि भाजपा नेता तथा पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल ने वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति प्रमाणपत्र की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।
न्यायालय ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद राज्य शासन और संबंधित सभी पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 16:20