Last Updated: Monday, April 8, 2013, 20:30

औरंगाबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को सूखा और बिजली की कटौती पर अपने असंवेदनशील बयानों को लेकर इस्तीफा देना चाहिए।
मुंडे ने यहां संभागीय आयुक्त के कार्यालय के सामने प्रदर्शन के दौरान कहा कि उन्हें नहीं माफ किया जाना चाहिए। भाजपा नेता ने किसानों के लिए राहत की मांग की जिनके फल के बगीचे सूख गए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि वह किसानों को हुए नुकसान को लेकर भरपाई करेगी लेकिन उन्हें अबतक कुछ नहीं मिला है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को राज्य में सूखा घोषित करना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 20:30