Last Updated: Tuesday, July 10, 2012, 19:27
बैंगलुरू: केन्द्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने अवैध खनन के मामले में जेल में बंद कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की पत्नी अरुणा लक्ष्मी को मंगलवार को जमानत दे दी। अरुणा लक्ष्मी के पति जी जनार्दन रेड्डी इस समय बेंगलूर केंद्रीय जेल में बंद हैं।
न्यायमूर्ति बी एम अंगदी ने अपने आदेश में कहा कि लक्ष्मी को इसलिए जमानत दे दी गयी क्योंकि उन्होंने जांच एजेंसी को सहयोग दिया है और इस बात पर भी विचार किया गया है कि वह महिला हैं।
न्यायाधीश ने उन्हें एक लाख रुपये का बांड, इतनी राशि के दो मुचलके जमा करने का निर्देश दिया और अदालत के न्यायक्षेत्र से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी।
रेड्डी के खिलाफ दाखिल अवैध खनन के मामले में दूसरी आरोपी लक्ष्मी दो जुलाई को जारी समन का पालन करते हुए पेश हुईं। उन्हें पिछले साल सितंबर में गिरफ्तारी के बाद से ही न्यायिक हिरासत में थीं।
वह भी डेक्कन माइनिंग सिंडीकेट और एसोसिएटिड माइनिंग कापरेरेशन का स्वामित्व रखती हैं।इस मामले में अब 16 जुलाई को आगे सुनवाई होगी। इस बीच सीबीआई ने उप वन संरक्षक मुथया तथा एक अन्य आरोपी राजू की जमानत अर्जियों का विरोध किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 10, 2012, 19:27