अधिकतर चिटफंड की शुरूआत माकपा शासन के वक्त: मुकुल राय

अधिकतर चिटफंड की शुरूआत माकपा शासन के वक्त: मुकुल राय

अधिकतर चिटफंड की शुरूआत माकपा शासन के वक्त: मुकुल रायचकदाह (पश्चिम बंगाल) : चिटफंड घोटाले में सीबीआई जांच की मांग पर मार्क्सएवादियों को आड़े हाथ लेते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल राय ने कहा है कि अधिकतर चिटफंड कंपनियां वाममोर्चा शासन के दौरान शुरू हुयी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक रैली में आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यदि अब जांच शुरू हो तो माकपा के कई नेता जांच के दायरे में आ सकते हैं। असल में माकपा सीबीआई जांच की मांग जांच प्रक्रिया में देरी करने के लिए कर रही है।’’

सारदा कांड में अपने पार्टी नेताओं का नाम घसीटने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए राय ने जोर देकर कहा, ‘‘मैं उन्हें आरोप साबित करने की चुनौती देता हूं। अगर कोई मुझे सिद्ध कर दे अथवा कांड में हमारी पार्टी का कोई भी शामिल होता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 12, 2013, 10:55

comments powered by Disqus