अध्यादेश पर राहुल का बयान एक नाटक: वाइको

अध्यादेश पर राहुल का बयान एक नाटक: वाइको

तूतीकोरिन : एमडीएमके के संस्थापक वाइको ने दोषी ठहराए गए सांसदों, विधायकों को बचाने से संबंधित अध्यादेश की निंदा करने पर आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया और इसे ‘सुनियोजित नाटक’ करार दिया।

वाइको ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘दिल्ली में राहुल ने जो कहा कि अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया जाना चाहिए, वह एक सुनियोजित नाटक है। सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल ने देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह नाटक रचा।’

दो दिन पहले अध्यादेश पर राहुल गांधी के भड़क जाने और उसे बिल्कुल बकवास कहने पर बहुत बड़ा विवाद पैदा हो गया है और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताया है तथा कांग्रेस ने इस आरोप को खारिज किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 23:13

comments powered by Disqus