अनंत अपहरण कांड में 3 दोषी - Zee News हिंदी

अनंत अपहरण कांड में 3 दोषी

नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के बहुचर्चित अनंत अपहरण कांड में तीन दोषियों को सजा सुनाई गई है. सजा का ऐलान सोमवार को किया जाएगा. इस मामले में चार को बरी कर दिया गया है. इस मामले में शामिल छत्रपाल, जितेंद्र और दिनेश को दोषी करार दिया गया है.

विशेष न्यायाधीश ने 24 सितंबर को सभी आरोपियों को कोर्ट में अनिवार्य तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं. 13 नवंबर 2006 को सेक्टर-15ए में रहने वाले एडोब (भारत) के सीईओ नरेश गुप्ता के बेटे अनंत का अपहरण हो गया था.

जिसका आरोप उसी सेक्टर में मदर डेरी चलाने वाले छतरपाल और पवन सहित सात लोगों पर लगा था. आरोपियों ने फिरौती के पचास लाख रुपये लेकर अनंत को छोड़ दिया था.

अनंत 17 नवंबर की सुबह को ककोड़ के जंगलों से मिला था.फिर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर फिरौती के करीब 47.5 लाख रुपये भी बरामद कर लिये थे.

First Published: Saturday, September 24, 2011, 13:31

comments powered by Disqus