अनिसुर रहमान ने ममता से माफी मांगी

अनिसुर रहमान ने ममता से माफी मांगी

हावड़ा : माकपा के नेता अनिसुर रहमान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी के लिये आज सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली जबकि सरकार के खर्चे को लेकर उसकी आलोचना की।

अनिसुर ने यहां पार्टी की एक बैठक में कहा, ‘मैं अपने अनुचित और असंसदीय टिप्पणी के लिये माफी मांगता हूं जो मैंने उत्तरी दिनाजपुर जिले के इतहार में एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के खिलाफ की थी।’ पूर्व मंत्री ने कहा, ‘मैंने एक बयान में पहले ही माफी मांग ली थी लेकिन अब मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 30, 2012, 00:50

comments powered by Disqus