अनुराधा चौधरी समाजवादी पार्टी में शामिल - Zee News हिंदी

अनुराधा चौधरी समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ : जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, सियासी पार्टियों का समाकरण और दल बदल का खेल भी आगे बढ़ रहा है। इसी तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और आरएलडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।

 

केंद्र की यूपीए सरकार में शामिल हुए नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह की पार्टी आरएलडी की राष्ट्रीय महासचिव अनुराधा चौधरी रविवार को उनका साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई। एसपी में शामिल होने के बाद अनुराधा ने कहा, ‘मैं चौधरी चरण सिंह से प्रभावित होकर आरएलडी में गई थी, लेकिन अब पार्टी इससे भटक गई है इसलिए मैं पार्टी से अलग हो गई।’

 

दूसरी अनुराधा के पार्टी में आने के बाद मुलायम सिंह ने कहा कि इनके आने से पार्टी मजबूत होगी। उनका कहना था, ‘एसपी की लहर तो राज्य में है ही, अनुराधा के आने से पार्टी और मज़बूत होगी। दिल्ली के हर अखबार ने यह कहा है कि यूपी में एपसी की लहर है।’

 

एपसी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और महासचिव आजम खान की मौजूदगी में अनुराधा दौधरी एसपी में शामिल हुईं। इस सिलसिले में पिछले दिनों अनुराधा चौधरी ने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से भेंट की थी। कई महीनों से ऐसी चर्चा थी कि अनुराधा का आरएलडी में दबदबा लगातार कम होता जा रहा था जिससे वह खासी नाराज़ बताई जा रही थीं।

 

 

अनुराधा चौधरी कैराना लोकसभा सीट से आरएलडी की सांसद रह चुकी हैं। उन्हें अजित सिंह का बहुत ही करीबी माना जाता था। अनुराधा के राजनीतिक कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब वह 2002 में पहली बार विधायक बनीं तो उन्हें मुलायम सरकार में पी डब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 15:31

comments powered by Disqus