अनुशासनहीनता में नपे टीडीपी के पूर्व सांसद

अनुशासनहीनता में नपे टीडीपी के पूर्व सांसद

हैदराबाद : वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से आज सुबह मुलाकात कर ‘पार्टी का अनुशासन भंग’ करने के कारण तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने अपने पूर्व सांसद एमवी मयसुरा को निलंबित कर दिया।

टीडीपी के अध्यक्ष एन.चंद्रबाबू नायडु ने जगनमोहन के साथ नाश्ते पर मयसुरा की मुलाकात को गंभीरता से लिया और पार्टी से उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। कडप्पा के सांसद के लोटस पोंड निवास पर मयसुरा आज सुबह पहुंचे और उनके साथ बातचीत की। उनकी इस मुलाकात से इस बात को बल मिला कि अब वाईएसआर कांग्रेस में उनका शामिल होना मात्र एक औपचारिकता रह गया है। इस साल मार्च में टीडीपी के मयसुरा को राज्यसभा में दुबारा नहीं भेजने के फैसले के बाद से वह काफी उदास थे। यहां तक कि वह अपने गृह जिले की पार्टी मामलों से जुड़ी गतिविधियों से दूर रह रहे थे।

हाल ही में कडप्पा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए चन्द्रबाबू के दौरे के दौरान भी वह अनुपस्थित रहे थे। उनके पुत्र पहले ही वाईएसआरसी में शामिल हो चुके हैं और अब बस उनका ही ऐसा करना शेष है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 13:57

comments powered by Disqus