Last Updated: Friday, December 30, 2011, 07:35
चेन्नई : सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की फैसले लेने वाली शीर्ष संस्थाओं आम परिषद और कार्यकारिणी की शुक्रवार को यहां बैठक होगी। चिरप्रतिद्वंद्वी द्रमुक को 13 अप्रैल के विधानसभा चुनाव में मात देने के बाद इनकी यह पहली बैठक है।
इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अन्नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता द्वारा अपनी लंबे समय की सहयोगी शशिकला और उनके पति सहित रिश्तेदारों को पार्टी से निकालने के बाद इनकी बैठकों का पहली बार आयोजन किया गया है।
इस बैठक में इन निष्कासनों पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक चेन्नई के बाहर एक मैरिज हॉल में होनी हैं और इसकी अध्यक्षता अन्नाद्रमुक अध्यक्ष मंडल के चेयरमैन ई. मधुसूधनन करेंगे। ये सदस्य ऐसे समय बैठक करने जा रहे हैं जब तमिलनाडु मुल्लापेरियार बांध को लेकर केरल के साथ विवाद में उलझा है।
केरल इस बांध के कमजोर होने का दावा करते हुए इसकी जगह नया बांध बनाने की मांग कर रहा है जबकि तमिलनाडु इसका विरोध कर रहा है। इसके अलावा तिरूनेलवेली जिले में कुडनकुलम परमाणु उर्जा संयंत्र के खिलाफ जारी प्रदर्शन भी चर्चा का विषय रहेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:05