Last Updated: Friday, September 2, 2011, 08:10
रालेगन सिद्धि : अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अपना एकांतवास खत्म कर दिया. गुड़गांव के मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अन्ना अपने गांव पहुंचे लोगों से मिलने के बाद विश्राम करने चले गए थे. करीब 40 घंटे बाद अन्ना रालेगन सिद्धि के लोगों को दिखे. अन्ना शुक्रवार को गांव में ही महासभा को संबोधित करेंगे.
सरकार ने अन्ना की जन महासभा को देखते हुए रालेगन सिद्धि गांव की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. अन्ना 10 गांवों के 25 हजार लोगों को संबोधित करेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि अन्ना आयकर विभाग द्वारा अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास को नोटिस भेजे जाने पर बोल सकते हैं. शुक्रवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने आयकर विभाग की नोटिस को लेकर जब अन्ना से संपर्क साधा तो अन्ना ने केजरीवाल को कहा कि जो काम कर रहे हैं वो आगे भी करते रहें. सरकार दबाने की कोशिश करेगी. इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है.
First Published: Friday, September 2, 2011, 13:41