Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 14:38
कुशीनगर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम में भाजपा से मदद कभी नहीं मांगी, लेकिन पार्टी ने उनसे वादा किया था कि वह राष्ट्रहित की लड़ाई लड़ने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन का साथ देगी।
सिंह ने भाजपा की राज्य कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा, राजनाथ ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना की लड़ाई को यह कहते हुए कमजोर करने की कोशिश की गई कि उन्हें भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन प्राप्त है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पूछता हूं कि क्या देश हित में चलाए जा रहे किसी आंदोलन को समर्थन देना कोई अपराध है।’ भाजपा नेता ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिए बगैर उनपर जमकर निशाना साधा और कहा, ‘वह (दिग्विजय) सत्ता का दुरुपयोग कर एवं दुष्प्रचार कर उन लोगों का मनोबल तोड़ना चाहते हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन में सक्रिय हैं।’
First Published: Saturday, October 29, 2011, 20:08