Last Updated: Saturday, December 10, 2011, 12:14
नागपुर : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल शनिवार से शुरू हो रहे अपने चार दिवसीय विदर्भ दौरे पर अमरावती के नवीनीकृत रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगी और सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
राज्यपाल के शंकरनारायणन, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शिवाजीराव मोघे, स्थानीय सांसद और कांग्रेस महासचिव विलास मुत्तेमवर ने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति की अगुवानी की। इसके बाद राष्ट्रपति राज्यपाल शंकरनारायणन और मंत्री मोघे के साथ अमरावती रवाना हुईं। राष्ट्रपति 13 दिसंबर तक अपने गृहनगर में ही रहेंगी और उसके बाद दिल्ली रवाना होंगी।
अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन का उद्घाटन, अमरावती-तिरूपति एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के अलावा वह केरल के पूर्व राज्यपाल आर एस गवई के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी तथा प्रसिद्ध हिन्दी कवि प्रदीप के नाम पर एक डाक टिकट भी जारी करेंगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 10, 2011, 17:57