Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 08:35
कोलकाता : जमीनी कार्यकर्ता से पश्चिम बंगाल की सत्ता के सर्वोच्च पद पर आसीन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पुस्तक लिखी है जिसमें उनके शानदार राजनीतिक जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और उपलब्धियों का फोटो सहित वर्णन किया गया है।
‘पोरिबोर्तन’ (परिवर्तन) नाम की यह किताब बंगाली भाषा में लिखी गई है और मुख्यमंत्री द्वारा खुद चुने गए सौ फोटोग्राफों को इसमें जगह दी गई है।
पुस्तक में इन फोटो के नीचे उनका पूरा विवरण दिया गया है और बताया गया है कि उस क्षण ने पश्चिम बंगाल की राजनीति में क्या परिवर्तन लाया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 14:06