Last Updated: Sunday, July 28, 2013, 12:08

नई दिल्ली : अपराधिक अतीत वाले युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने के प्रयास के तहत दिल्ली पुलिस ने ‘उजास’ नामक एक कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके तहत ऐसे 100 लोगों के लिए परामर्श सत्र, मनोवैज्ञानिक और व्यवसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
यह पहल इन दिनों चल रही ‘युवा’ योजना का हिस्सा है जिसके तहत दिल्ली पुलिस आपराधिक पृष्ठभूमि के युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण-पूर्व) अजय चौधरी ने बताया कि इस समारोह में 100 युवकों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने अपराध और हिंसा से दूर रहने और सामाजिक रूप से सकारात्मक जीवन जीने के लिए सामूहिक शपथ ली। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 28, 2013, 12:08