अपहरण के लिए पुलिस ने दिया वाहन, सस्पेंड

अपहरण के लिए पुलिस ने दिया वाहन, सस्पेंड


दतिया (म.प्र): अंतरराज्यीय अपराधी समीर जाट से सबंध रखने और व्यापारियों के अपहरण में पुलिस वाहनों को उपयोग कराने के आरोप में दतिया जिले के दो थाना प्रभारियों को निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए हैं।

दतिया के पुलिस अधीक्षक सीएस सोलंकी ने समीर जाट से संबंध रखने, उसे बचाने और दतिया के दो व्यापारियों के अपहरण के लिए पुलिस वाहन उपलब्ध कराने के मामले में उन्नाव थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव तथा बसई थाना प्रभारी सहायक पुलिस निरीक्षक धनेन्द्र सिंह को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 20, 2012, 15:26

comments powered by Disqus