Last Updated: Friday, March 30, 2012, 04:39
कोरापुट : माओवादियों से कथित तौर पर सहानुभूति रखने वाले गणनाथ पात्रा को वर्ष 2009 में कोरापुट जिले में 11 लोगों के अपहरण के मामले में एक फास्ट ट्रैक अदालत ने बरी कर दिया।
हाल ही में इतालवी नागरिकों का अपहरण करने वाले माओवादी पात्रा को छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
फास्ट ट्रैक अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश एस. प्रभाकर राव ने सबूतों की कमी के आधार पर पात्रा को बरी कर दिया । फिलहाल कोरापुट जेल में बंद पात्रा पर तीन अलग-अलग मामलों में अन्य कई आरोप भी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 18:38