Last Updated: Monday, March 26, 2012, 13:36
भुवनेश्वर : नक्सलियों द्वारा बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका के अपहरण के दो दिन बीत जाने के बावजूद ओडिशा सरकार को इस युवा आदिवासी विधायक के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि अपहरण करने वालों की तरफ से इस युवा विधायक की रिहाई के बारे में अभी तक कोई मांग नहीं की गई है। जहां पुलिस और राज्य सरकार को इस बात की जानकारी नहीं है कि हिकाका कहां हैं वहीं शीर्ष माओवादी नेता सब्यसाची पांडा ने एक टीवी चैनल को बताया कि हिकाका के अपहरण के पीछे एक दूसरे गुट का हाथ है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दयानिधि के नेतृत्व वाले श्रीकाकुलम-कोरापुट खंड के भाकपा (माओवादी) पर विधायक के अपहरण का संदेह है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पत्रकारों का एक दल हिकाका की रिहाई के लिये उनके साथ संपर्क में है। इस बीच दो वरिष्ठ मंत्रियों एस एन पात्रो और अनुसूचित जाति जनजाति विकास मंत्री लाल बिहारी हिमिरिका ने कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर में हिकाका के परिवार वालों से मुलाकात की है।
सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पर्दे के पीछे से माओवादियों के साथ बातचीत के रास्ते तलाश रही है। इसके साथ ही साथ हिकाका की सुरक्षित रिहाई के लिए नक्सलियों के समर्थन वाले चासी मुलिया आदिवासी संघ के नेताओं के साथ भी बातचीत के प्रयास किये जा रहे हैं।
First Published: Monday, March 26, 2012, 19:06