अफजल को फांसी के बाद कश्मीर में भड़की हिंसा

अफजल को फांसी के बाद कश्मीर में भड़की हिंसा

श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ स्थानीय लोग प्रदर्शन के लिए निकल आए और इन प्रदर्शनों के बाद सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में कम से कम दो लोग घायल हो गए।

बारामूला शहर के आजादगंज में प्रदर्शनों के दौरान आंसू गैस का गोला लगने से बिलाल अहमद गोजरी घायल हो गए। अफजल के गृह नगर सोपोर इलाके के दोआबगढ़ में फिरदौस अहमद की बांह में गोली लगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है ।

सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन हुए। रिपोर्टों के अनुसार, सोपोर, बारामूला तथा हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। लेकिन उनके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। (एजेसी)

First Published: Saturday, February 9, 2013, 16:03

comments powered by Disqus