Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 12:51

नई दिल्ली : संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद दिल्ली और बिहार में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया। यह जानकारी दिल्ली और बिहार पुलिस ने शनिवार को दी।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, `दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है और किसी भी अप्रिय घटना या प्रदर्शन के मद्देनजर सभी पुलिस थानों को तैयार रहने को कहा गया है। हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।`
अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद बिहार में भी एहतियातन अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल से सटी सीमाओं पर खास चौकसी बरतने के साथ-साथ सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। बिहार के सीमावर्ती इलाके में आने-जाने वाले लोगों पर खास निगाह रखने और सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 9, 2013, 12:51