अफज़ल को माफ़ी के समर्थन में पीडीपी - Zee News हिंदी

अफज़ल को माफ़ी के समर्थन में पीडीपी



श्रीनगर (जम्मू) : विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शुक्रवार को कहा कि वह संसद पर हमले के दोषी ठहराए गए अफजल गुरु को क्षमा संबंधी प्रस्ताव का विधानसभा में समर्थन करेगी.

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि हम प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. हम गुरु को माफी की तब से मांग कर रहे हैं, जबसे उसे मौत की सजा दिए जाने की घोषणा हुई है. महबूबा ने इस बात पर जोर दिया कि अगर विधानसभा इस प्रस्ताव को पारित कर देती है, तो इसे कोई मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए.

पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर विधानसभा में राष्ट्रपति से गुरु की माफी की अपील संबंधित प्रस्ताव पारित हो जाता है, तो कोई पहाड़ नहीं टूट पड़ेगा. महबूबा ने कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड में दोषी ठहराई गई नलिनी की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला जा चुका है और शेष तीन दोषियों की माफी के लिए तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. विधानसभा में इस प्रस्ताव पर 28 सितंबर को बहस होनी है. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 22:57

comments powered by Disqus