Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 05:27
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी माफी प्रस्ताव को विधानसभा में पेश किये जाने के बाद सदन में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया. 87 सदस्यीय विधानसभा में निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने यह प्रस्ताव पेश किया है.
प्रस्ताद को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया है. बीजेपी और पैंथर्स पार्टी इस प्रस्ताव का लगातार विरोध कर रही है. जबकि 21 सदस्यों वाली पीडीपी इस प्रस्ताव का समर्थन कर रही है. इस प्रस्ताव को लेकर आज सदन में भाजपा और कांग्रेस के सदस्य आमने-सामने हो गए हैं. स्पीकर ने सदन के सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन भारी हंगामे की वजह से आधे घंटे के लिए विधानसभा को स्थगित करना पड़ा.
नेशनल कांफ्रेंस ने अपने विधायकों से कहा है कि वो अफजल गुरु मामले में अपने विवेक के आधार पर वोट करें. अफजल की फांसी की सजा माफ किए जाने के बारे में निर्दलीय विधायक अब्दुल रशीद का प्रस्ताव जब सदन में चर्चा के लिए रखा गया तो सदन की कार्यवाही शुरु होते ही भाजपा और पैंथर्स पार्टी के विधायकों ने इस प्रस्ताव को वापस लिए जाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान भाजपा विधायकों की कांग्रेस विधायकों से झड़प हो गई.
विधानसभा की कार्यवाही के समय में बदलाव भी कर दिया गया है. पहले कार्यवाही सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलती थी, लेकिन बुधवार से इसका समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक कर दिया गया है.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 09:44