अफस्पा को हटाने की स्थितियां अनुकूल: उमर

अफस्पा को हटाने की स्थितियां अनुकूल: उमर

अफस्पा को हटाने की स्थितियां अनुकूल: उमरश्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि राज्य से सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं और इस मुद्दे पर अधिक प्रगति होनी चाहिए थी।

उमर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित जेवान में पुलिस शहादत दिवस के मौके पर आयोजित समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, मैंने इस तथ्य को कभी नहीं नकारा कि हमें अफस्पा पर और प्रगति करनी चाहिए थी। मेरा मानना है कि अफस्पा को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए स्थितियां हमारे अनुकूल हैं। साथ ही उमर ने यह भी कहा कि राज्य से अफस्पा को हटाने पर सेना की आपत्ति के बावजूद वह इस कानून को चरणबद्ध तरीके से हटाने के अपने प्रयास जारी रखेंगे।

उमर ने कहा, यह कोई रहस्य नहीं है कि सेना ने सार्वजनिक तौर पर इस मुद्दे पर अपनी आपत्ति जाहिर की है। जहां तक मेरा सवाल है, यह एक ऐसा मिशन है जिसके लिए काम करना चाहिए और मैं इस लक्ष्य के लिए काम करुंगा। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थितियों के सभी सूचक इस बात की ओर इशारा करते हैं कि इस विवादित कानून को चरणबद्ध तरीके से हटाने का वक्त आ चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मेरा मानना है कि स्थिति और हालात इसकी इजाजत देते हैं। आतंकवाद सबसे कम स्तर पर है, प्रभावितों की संख्या सबसे कम स्तर पर है, आपके पास ऐसे इलाके हैं जहां सैन्य अभियानों की कोई जरूरत नहीं है और इसलिए यह अफ्सपा को हटाने के लिए सबसे अच्छा वक्त है।

राज्य की पुलिस के बारे में उमर ने कहा कि वह देश के सबसे अच्छे बलों में से एक है और किसी भी चुनौती का सामना कर सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 21, 2012, 14:27

comments powered by Disqus