अब्दुल हकीम मर्डर केस : मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

अब्दुल हकीम मर्डर केस : मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

अब्दुल हकीम मर्डर केस : मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब्दुल हकीम हत्याकांड में पांचवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि राज्य सरकार ने इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचवें आरोपी मलिक को यहां पास के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि मामले के अन्य आरापी को कल गिरफ्तार किया गया था।

एक अन्य घटनाक्रम में खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त रियाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हत्या मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।
महविश से मुलाकात करने वाले अहमद ने कहा कि पीड़ित के परिजन को मुख्यमंत्री कोष से पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।

हकीम की पत्नी के अनुसार पीड़ित को उसके परिवार के सदस्यों ने गत 22 नवम्बर को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह उसके और उनकी दो वर्षीय पुत्री के साथ गांव में प्रवेश ही किया था। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि यह झूठी शान के लिए हत्या का मामला नहीं है क्योंकि पीड़ित के भाई की ओर से दर्ज करायी गई प्राथमिकी में जिन आरोपियों के नाम हैं उनमें से कोई भी महविश के पक्ष का नहीं है।

पुलिस का कहना है कि महविश अक्तूबर 2010 में हकीम के साथ भाग गई थी। इसके बाद जोड़े ने विवाह कर लिया और महविश के परिवार के विरोध के बाद दोनों दिल्ली में रह रहे थे। 29 वर्षीय हकीम ने आमिर खान के रियल्टी शो सत्यमेव जयते में हिस्सा लिया था और झूठी शान के लिए हत्या के खिलाफ बोला था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 13:57

comments powered by Disqus