अब जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे स्कूल टीचर्स!

अब जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे स्कूल टीचर्स!

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो
हैदराबाद : आंध्रप्रदेश सरकार ने प्रदेश की स्कूल टीचर्स का जींस पहनना और मोबाइल रखना बैन कर दिया है। प्राथमिक शिक्षा मंत्री और सर्व शिक्षा अभियान के शैलजानाथ की ओर से निरीक्षण किए जाने के बाद यह दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार यह नियम सरकारी स्कूल और सरकार से संबंधित स्कूल के टीचर्स पर लागू किए गए हैं। नए नियमों के तहत करीब दो लाख विद्यालयों के टीचर्स अब स्कूल में टी-शर्ट, जींस, चप्पल आदि नहीं पहन सकेंगे। मोबाइल भी रखने पर रोक लगाई गई है।

शैलजानाथ के मुताबिक टीचर्स जींस और राउंड नेक टी-शर्ट पहनती हैं, यह प्रोफेशनल ड्रेस कोड नहीं है और इससे बच्चों का ध्यान भी भटकता है। उन्होंने पुरुष शिक्षकों के लिए काली पैंट और सफद शर्ट और महिला टीचर्स के लिए पारम्परिक प्लेन कॉटन साड़ी या चूड़ीदार पहनने का सुझाव दिया है।

मंत्री ने यह भी कहा कि क्लासरूम में मोबाइल के तेज रिंगटोन भी बच्चों का ध्यान भटकाती है, इसलिए उन्होंने क्लास में टीचर्स को मोबाइल ले जाने से रोकने के लिए सरकार के निर्देश की मांग की है। उनके मुताबिक टीचर हैडमास्टर के कैबिन में अपना फोन रखवा कर जा सकते हैं।

First Published: Saturday, April 6, 2013, 15:22

comments powered by Disqus