अब पायल नाथ के साथ नहीं : उमर - Zee News हिंदी

अब पायल नाथ के साथ नहीं : उमर

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पायल नाथ से तलाक की अटकलबाजियों पर पूरी तरह से विराम लगाते हुए स्वीकार किया कि वह अब पायल नाथ के साथ नहीं रहते हैं. उन्होंने अपनी दूसरी शादी की खबरों को निराधार बताते हुए कहा कि मेरी विनती है कि मेरे परिवार की निजी जिंदगी को मीडिया में न उछाला जाए.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल नाथ के अलगाव को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदेश के सियासी व अन्य हलकों में अटकलबाजियां चल रही हैं. उमर की शादी शुरू से ही कश्मीर में चर्चा का विषय रही है. कहा जाता है कि उनकी दादी और पिता डॉ. फारूक अब्दुल्ला भी इसके खिलाफ थे. बाद में उनके रजामंद होने पर एक सितंबर, 1994 को उमर और पायल परिणय सूत्र में बंधे थे.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उमर और पायल नाथ के वैवाहिक जीवन में तल्खियां बीते डेढ़ साल के दौरान ही पैदा हुईं. दोनों फरवरी, 2011 के बाद से राज्य में कभी भी साथ-साथ नहीं देखे गए. पायल अब्दुल्ला नई दिल्ली स्थित अकबर रोड स्थित अपने आवास में रह रही हैं. बीती मार्च से उमर उनसे नहीं मिले हैं. दिल्ली दौरे में उमर हमेशा अपने पिता डॉ. अब्दुल्ला के सफदरजंग रोड स्थित आवास में ही रुकते हैं.

 

First Published: Thursday, September 15, 2011, 23:42

comments powered by Disqus