अब ममता को भी खटकने लगे हैं बिहारी!

अब ममता को भी खटकने लगे हैं बिहारी!

अब ममता को भी खटकने लगे हैं बिहारी! ज़ी न्यूज ब्यूरो

कोलकाता: शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी बिहारी खटकने लगे हैं। शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एमएनएस के राज ठाकरे बिहारियों को लेकर क्या राय रखते हैं, यह सभी जानते हैं लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी बिहारी से आए लोग अपने राज्य में खटकने लगे है।

पश्चिम बंगाल में कम वजन और कुपोषण के कारण नवजात शिशुओं की मौत के बढ़ते आंकड़े का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार से ज्यादा संख्या में मरीजों का आना एक समस्या बन गई है।

ममता ने कहा कि आप जानते हैं हमारी समस्या क्या है? बिहार से कई लोग इलाज के लिए अपने बच्चों को लेकर मालदा और मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल के जिले) के अस्पतालों में आते हैं।

उन्होंने तुरंत कहा कि बिहार हमारा पड़ोसी है और हमारे चिकित्सकों को वहां से आने वाले मरीजों का इलाज करना पड़ता है और हम इसके लिए तैयार हैं। आप इंसानों के बीच भेदभाव नहीं कर सकते। ममता ने हालांकि बिहारियों की सीधे तौर पर आलोचना तो नहीं की लेकिन बातों से तो ऐसा लगता है कि शिशुओं की मौत के बढ़ते आंकड़ों की वजह सिर्फ बिहार है।

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 09:13

comments powered by Disqus