अब राजकोट में जोशी के पोस्टर, मोदी की मुश्किलें बरकरार

अब राजकोट में जोशी के पोस्टर, मोदी की मुश्किलें बरकरार

अब राजकोट में जोशी के पोस्टर, मोदी की मुश्किलें बरकरारज़ी न्यूज ब्यूरो
राजकोट : गुजरात भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक का आज आखिरी दिन है। आज मोदी कुछ अहम फैसले लें, इससे पहले बीती रात राजकोट शहर में संजय जोशी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। हालांकि पोस्टर लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि पोस्टर बाइक सवार युवकों ने लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि `हम दिन चार रहे ना रहें तेरा वैभर अमर रहे मां`। चूंकि यह नारा संघ का है इसलिए माना यह जा रहा है कि पोस्टर संघ समर्थकों ने लगाए होंगे।

राजकोट में शनिवार को भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई जो आज समाप्त हो जाएगी। कार्यकारिणी बैठक के दौरान पोस्टर लगना इस बात का संकेत है कि जोशी को लेकर पार्टी में जो विवाद खड़ा हुआ है वह अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे पहले अहमदाबाद और दिल्ली में संजय जोशी के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे जिनमें नरेंद्र मोदी को राजधर्म का पालन करने की नसीहत दी गई थी।

इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भी मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यशवंत सिन्हा ने कहा है कि मोदी को मीडिया प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रहा है भाजपा नहीं। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने भी संजय जोशी को पार्टी में वापसी की पुरजोर वकालत की है।

First Published: Sunday, June 10, 2012, 20:36

comments powered by Disqus