Last Updated: Thursday, August 25, 2011, 10:33
पटना. बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा, आईपीएस के 1977 बैच के अधिकारी अभयानंद को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी नियुक्त किया है. वह मौजूदा डीजीपी नीलमणि का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
राज्य सरकार द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के बाद अभयानंद ने कहा कि वह अपने अनुभव के आधार पर बेहतर काम करने की कोशिश करेंगे. राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने बताया कि नीलमणि के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर अभयानंद उनका स्थान लेंगे.
अभयानंद ने गुरुवार को बताया कि अच्छा पुलिसकर्मी बनने के लिए पहले अच्छा इंसान होना जरूरी है. उनकी प्राथमिकता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अब तक यह तय नहीं कर पाए हैं लेकिन वह अपने अनुभव के आधार पर बेहतर परिणाम देने की कोशिश करेंगे.
अभयानंद ने कहा कि वह एक सितम्बर को नई जिम्मेदारी सम्भालेंगे और फिर देखेंगे कि कहां क्या दिक्कत है और उसे कैसे दूर किए जाने की जरूरत है.
पटना में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए चर्चित संस्थान सुपर-30 की आधारशिला रखने वाले अभयानंद ने कहा कि आज भी उनकी पढ़ाने- पढ़ाने के प्रति रूचि बरकरार है. उनका कहना हैं कि उनकी रूचि उनके कार्यों और जिम्मेदारियों में कभी बाधक नहीं बनी.
First Published: Thursday, August 25, 2011, 16:12