Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 08:30
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि उनकी सरकार डीटीसी बसों का किराया बढ़ाने के लिए किसी प्रस्ताव पर काम नहीं कर रही है । सरकार बसों से आमदनी बढ़ाने के लिए बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है ।
उन्होंने कहा, ‘किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है । हम बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में कमी करके राजस्व को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं ।’ मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे बसों में सफर करते वक्त टिकट जरूर खरीदें ।
उन्होंने कहा, ‘डीटीसी बसों में यात्रा करने वालों में 20 से 30 प्रतिशत लोग टिकट नहीं खरीदते हैं । अगर हम उन्हें टिकट खरीदने पर मजबूर कर दें तो डीटीसी का राजस्व अपने-आप बढ़ जाएगा ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 08:30