Last Updated: Friday, July 13, 2012, 15:11
श्रीनगर : पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान चार और तीर्थयात्रियों और एक द्वारपाल की मौत के साथ ही इस साल यात्रा के दौरान मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ कर 72 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कल रात बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन के बाद 3,880 मीटर उंची पहाड़ी पर उत्तर प्रदेश की रहने वाली 60 साल के निर्मला त्रिपाठी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में मध्य प्रदेश के रहने वाले चांद का कल गंदरबल जिले में 16 किलोमीटर लंबे बालताल मार्ग पर बरारीमार्ग के निकट दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दो अज्ञात तीर्थयात्री जिसमें से एक महिला भी शामिल है का शव परंपरागत 45 किलोमीटर पहलगाम मार्ग पर चंदनवाड़ी और पंजतरणी के बीच मिला है। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अनंतनाग जिले के रहने वाले अब्दुल रहमान पद्दार (65) के तौर पर पहचान किये गये द्वारपाल का पहलगाम के निकट जोजीबल में दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 25 जून को शुरू हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 15:11