Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 21:06
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की राह में पिछले 24 घंटों में नौ और तीर्थयात्रियों की मौत होने के साथ ही इस यात्रा में अबतक मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 97 हो गयी है।अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान रघुनाथ सिंह, उमेश शाह तथा ललिता दंद को तबीयत खराब होने के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गयी। रघुनाथ और उमेश पंजाब के रहने वाले थे जबकि ललिता पश्चिम बंगाल की निवासी थीं।
बालटाल में एच पी बरयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। दो अज्ञात साधुओं के शव पवित्र गुफा के समीप तथा पारंपरिक पहलगाम मार्ग में पंचतरणी में बरामद किए गए हैं । अधिकारियों के अनुसार शहर के बाहरी इलाके जकूरा में पठान कॉलोनी के समीप एक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। दोनों पति पत्नी थे और ओड़िशा के रहने वाले थे। उनकी पहचान लक्ष्मी प्रिय सेनापति तथा कुलमणि सेनापति के रूप में हुई। छोटे बालटाल मार्ग पर 50 साल के तीर्थयात्री राम बाबू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह महाराष्ट्र के रहने वाले थे।
अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या और मूलभूत सुविधाओं के अभाव से चिंतित उच्चतम न्यायालय ने ऐसी मौतें रोकने के वास्ते उपाय सुझाने के लिए 20 जुलाई को एक उच्चाधिकार समिति गठित की थी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पैनल के अध्यक्ष होंगे जो 10 अगस्त को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
अधिकारियों के अनुसार यात्रा सुचारू ढ़ंग से चल रही है और अबतक पांच लाख 75 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए हैं। यात्रा का समापन दो अगस्त को होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 21:06