अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन शुरू

अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन शुरू

अमरनाथ श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन शुरू  श्रीनगर : श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने इस वर्ष पवित्र यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए नियंत्रण कक्षा स्थापित किया है और हेल्पलाइन भी शुरू की है।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नवीन के चौधरी ने अपने बयान में कहा कि हेल्पलाइन 8 जून से 26 जून तक सुबह साढे नौ बजे से शाम छह बजे तक सप्ताह के सभी दिन काम करेगी। 27 जून से यात्रा समाप्त होने तक यह 24 घंटे काम करेगी।

उन्होंने कहा कि यात्रा के बारे में भी व्यक्ति 0194 2501679 या 09469722210 और ई मेल एसएएसबीजेके2001एटजीमेलडाटकाम पर जानकारी मांग सकता है। इस बारे में वेबसाइट से भी सूचना जुटायी जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 7, 2013, 21:34

comments powered by Disqus