Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 23:14

गुवाहाटी : असम के हिंसाग्रस्त चिरांग जिले में पुलिस ने हत्या करके फेंके गए पांच शवों को बरामद किया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को मंगोलियन बाजार के निकट चौधरीपुरा में धान के खेतों से बरामद किया।
पुलिस महानिदेशक (बोडोलैंड क्षेत्रीय जिला समूह) एस.एन. सिंह ने शनिवार को बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शवों को बरामद किया और मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
उन्होंने कहा, संदिग्ध उपद्रवियों ने ही दिन में इन पांच लोगों की हत्या की और शवों को धान के खेतों में छिपा दिया। कोकराझार जिले में 19 जुलाई को बोडो एवं बांग्ला भाषी मुस्लिमों के मध्य संघर्ष भड़क गया। शीघ्र ही हिंसा चिरांग एवं धुबरी जिले में भी फैल गई। इस हिंसा में 80 लोग मारे गए और चार लाख से अधिक लोगों को राहत शिविरों में शरण लेना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 23:14