Last Updated: Monday, April 22, 2013, 20:05

नई दिल्ली : दिल्ली में दो सप्ताह पूर्व योजना आयोग के कार्यालय के बाहर पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा पर कथित तौर पर हुए हमला मामले में सोमवार को माकपा और इसकी युवा शाखा एसएफआई के दो महिलाओं समेत छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
गिरफ्तार लोगों में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के महासचिव रीताब्रत बंदोपाध्याय, दिल्ली सीपीआई (एम) सचिव पीएमएस ग्रेवाल, दिल्ली राज्य समिति के सदस्य नाथु प्रसाद और महिला कार्यकर्ता आशा शर्मा और अंजू झा शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद इन कार्यकर्ताओं को अदालत में पेश किया गया जहां मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन ने प्रत्येक को पांच हजार रपये निजी मुचलका और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने पर उन्हें जमानत दे दी।
इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 (हमला), 186 (सार्वजनिक कार्यो के निर्वहन में लोक सेवकों को बाधा पहुंचाना), 332 (चोट पहुंचाना) और 143 एवं 149 (गैरकानूनी रूप से इकट्ठा होना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, नौ अप्रैल को संसद मार्ग पर स्थित योजना भवन में योजना आयोग के कार्यालय पर हुए प्रदर्शन के वीडियो फुटेज देखने के बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 20:05