Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 09:49

लखनऊ: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सिपहसालार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री व उप्र के प्रभारी अमित शाह बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ में उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की गयी है। शाह सुबह करीब 10 बजे राजधानी के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे। यहीं से उनके भव्य स्वागत का सिलसिला शुरू होगा जो पार्टी मुख्यालय तक चलेगा। रास्ते में जगह-जगह उनके स्वागत की तैयारियां की गयी हैं।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री अमित शाह संगठनात्मक दृष्टि से उप्र के प्रभारी के तौर पर पहली बार लखनऊ आ रहे हैं, इसलिए उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गयी है।
अमित शाह दो दिन तक लखनऊ में रुकेंगे और इस दौरान वह पार्टी के सभी प्रकोष्ठों और पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। बुधवार शाम को आयोजित पदाधिकारियों की बैठक में भी वह शामिल होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि उप्र के पहले दौरे के दौरान वह सूबे के सभी शीर्ष नेताओं से उनके घर जाकर अलग-अलग मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शाह वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, सांसद लालजी टंडन और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से मिलने जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 09:49