अमित शाह ने दिए बूथ कमेटियों के गठन के निर्देश

अमित शाह ने दिए बूथ कमेटियों के गठन के निर्देश

अमित शाह ने दिए बूथ कमेटियों के गठन के निर्देश लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उप्र प्रभारी अमित शाह ने मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में अब तक हुई तैयारियों का ब्यौरा हासिल किया और उसके बाद यह निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक हर हाल में बूथ कमेटियों का गठन कर लिया जाना चाहिए।

भाजपा राज्य मुख्यालय पर आयोजित इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के अलावा संगठन के मंत्री और भाजयुमो की नवगठित पदाधिकारियों की टीम भी शामिल थी। इसके अलावा उप्र के दोनों सह प्रभारी भी मौजूद रहे। बैठक का ब्यौरा देते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पूरे प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक कार्य को गति देने पर ही उप्र ने ज्यादा जोर दिया। विभिन्न हिस्सों से आई जानकारियों के मुताबिक 90 फीसदी मंडल इकाईयों का गठन कर लिया गया है जबकि कुछ जिलों में आई बाढ़ की वजह से वहां की सूचनाएं नहीं आ सकीं।

शाह ने युवा मोर्चे को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सदस्य युवा मित्र द्वारा अधिक से अधिक नए लोगों को जोड़ा जाए। प्रयास किया जाए कि नए सदस्यों के मन में जो विचार उठें उनका समाधान हो जाए। शाह ने कहा कि देश में स्वच्छ सुशासन योग्य सरकार देने के संकल्प के साथ अभियान को आगे बढ़ाया जाए। पार्टी के नेता जवाबदेही से बचने के बजाय जवाब देना ज्यादा बेहतर समझते हैं।

प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की सीमा लांघकर इस सरकार ने थानों में मजहब के आधार पर नियुक्ति का फरमान जारी किया है। लोकसेवा आयोग जैसी संस्था को राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है। अपनी नाकामियों से परेशान सरकार आरक्षण-आरक्षण का खेल खेल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:40

comments powered by Disqus