Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 21:54
चंडीगढ़ : पंजाब और हरियाणा में बुधवार को भीषण गर्मी से लोग बेहाल रहे। अमृतसर में अधिकतम तामपान 47 और हिसार में 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दोनों राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के अमृतसर में पारा सामान्य से सात डिग्री उपर रहा। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुड़गांव में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 21:54