Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 10:00

अमृतसर : क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को एक साल बाद अमृतसर लौट आए और उन्होंने कहा कि वह धन कमाने के लिए मुंबई में काम में व्यस्त थे, जिस कारण वह अपने संसदीय क्षेत्र से अनुपस्थित रहे।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं ईमानदार व्यक्ति हूं और मैं आपसे सच कहूंगा। मैं धन कमाने मुंबई गया था और यही कारण है कि मैं यहां नहीं आ सका। भाजपा सांसद ने कहा कि अब मैं अपने मतदाताओं के लिए हर समय उपलब्ध हूं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 10:00