Last Updated: Monday, April 30, 2012, 03:10
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे के लिये यहां पहुंचे और राजधानी के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी के लिये रवाना हो गये।
पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर रीता बहुगुणा जोशी ने हवाई अड्डे पर राहुल का स्वागत करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बताया ,‘अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान राहुलजी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे।‘
जोशी ने कहा कि चुनाव में जय-पराजय चलती रहती है और इस समय हमारा पूरा ध्यान संगठन को मजबूत करने और इस साल होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव पर केन्द्रित है।
वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में सवाल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जोशी ने कहा कि वह अभी दूर है और फिलहाल हमारा ध्यान स्थानीय निकायों पर केन्द्रित है।
उन्होंने कहा, ‘चूंकि बसपा स्थानीय निकाय चुनाव न लड़ने की घोषणा कर चुकी है और समाजवादी पार्टी की शहरी इलाकों में खास मजबूत स्थिति नहीं है इसलिए हमें इन चुनावों में अच्छी कामयाबी का भरोसा है।‘
उन्होंने बताया कि राहुलजी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन आज समरौता में तिलोई विधानसभा क्षेत्र और सलोन में सलोन विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करके चुनाव परिणामों की समीक्षा करेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन राहुल अमेठी और गौरीगंज विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तथा तीसरे दिन जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा के बाद दिल्ली वापस लौट जायेंगे।
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली निराशाजनक पराजय के बाद राहुल अपने संसदीय क्षेत्र के पहले दौरे पर हैं ,और उनके संसदीय क्षेत्र में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 14:46