अमेठी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की हसरत : राहुल

अमेठी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की हसरत : राहुल

अमेठी को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की हसरत : राहुलअमेठी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए आज कहा कि 10 साल बाद ऐसा वक्त आएगा जब यहां उपजे फूल और अनाज अमेरिका तथा अन्य देशों में निर्यात की जाएंगी।

राहुल ने अमेठी के एक दिवसीय दौरे के दौरान तीन राजमार्गों के शिलान्यास के मौके पर कहा, ‘यहां के अनेक लोग फूलों की खेती करते हैं, जिन्हें लखनऊ और दिल्ली में बेचा जाता है। मेरा सपना है कि 10 साल बाद अपने उगाए फूल और अनाज को अमेरिका, इंग्लैंड और दुबई में बेच सकेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘आज सिर्फ भारत के लोग ही अमेठी को जानते हैं। लेकिन मेरा ख्वाब वह समय देखना है जब यहां के लोग अमेरिका में अपना कारोबार चला रहे होंगे और उनकी मेज पर अमेठी में ही उगाया गया फूल रखा होगा।’

राहुल ने जायस के बहादुरपुर में 110 किलोमीटर लम्बे रायबरेली-जगदीशपुर-कुमारगंज -फैजाबाद राजमार्ग, 68 किलोमीटर लम्बे प्रतापगढ़-अमेठी-गौरीगंज-मुसाफिरखाना राजमार्ग तथा 54.50 किलोमीटर के सलोन-जायस-जगदीशपुर राजमार्ग का शिलान्यास किया। इन राजमार्गो की अनुमानित लागत 330.52 करोड़ रुपए है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस मौके पर एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत सड़कों के बिना विकास नहीं कर सकता। देश में सड़कों का मजबूत जाल बिछाने का काम पूर्व प्रधानमंत्री और उनके पिता राजीव गांधी ने शुरू किया था और अमेठी में राष्ट्रीय राजमार्ग बनवाया था। राहुल ने कहा कि उन्होंने अमेठी में 420 करोड़ की लागत से 520 किलोमीटर लम्बी सड़कें बनवायी हैं। इतनी सड़कें देश के किसी अन्य जिले में नहीं बनीं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वह जगदीशपुर में कागज मिल लगाना चाहते हैं, जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। लेकिन उससे प्रदूषण भी होगा। अब यह जगदीशपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी को तय करना है कि वहां मिल लगेगी या नहीं। उसका निर्णय ही मान्य होगा।

राहुल ने एक बार फिर कहा कि अमेठी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी आपसे कहा है कि अमेठी मेरा घर है। राजनीतिक रिश्ता जरूर है, पर पारिवारिक रिश्ते ज्यादा गहरे हैं। मैं पूरे देश में घूमता हूं, लेकिन जो मजा आप लोगों के चेहरे को देखकर आता है, वह कहीं और नहीं आता।’ केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री सीपी जोशी ने इस मौके पर कहा कि अमेठी के लिए आठ और सड़कें प्रस्तावित हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 18:13

comments powered by Disqus