अमेरिका के एजेंट हैं केजरीवाल: लालू

अमेरिका के एजेंट हैं केजरीवाल: लालू

किशनगंज (बिहार) : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल पर करारा निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि केजरीवाल अमेरिकी एजेंट हैं और वह एनजीओ की आड में विदेशी ताकतों के हाथों में खेल रहे हैं।

परिवर्तन यात्रा के क्रम में सीमांचल बिहार के किशनगंज जिले में पहुंचे लालू ने संवाददाताओं से कहा कि अरविंद केजरीवाल अमेरिकी एजेंट हैं। वह एनजीओ की आड़ में विदेशी ताकतों के हाथों खेल रहे हैं। लालू ने कहा कि केजरीवाल जो बयान दे रहे हैं वे झूठ का पुलिंदा हैं। वह मानसिक रोग से ग्रस्त हैं। उन्हें इस रोग का इलाज बाबा रामदेव के यहां जाकर कराना चाहिए। बाद में शहर के रुईधासा मैदान में एक जनसभा में लालू ने बिहार में सत्तारुढ सरकार को आड़े हाथ लिया।

लालू ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का असली चेहरा जनता ने पहचान लिया है। नीतीश कुमार ने मेरे यहां ट्रेनिंग ली और सरकार चलाने के लिए अब आरएसएस की गोद में जाकर बैठ गये हैं। वह धर्मनिरपेक्षता का नाटक कर रहे हैं। नीतीश कुमार की पाकिस्तान यात्रा की आलोचना करते हुए लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री सैर सपाटे के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 19:27

comments powered by Disqus