अमौसी एयरपोर्ट पर 5 किलो सोना जब्त - Zee News हिंदी

अमौसी एयरपोर्ट पर 5 किलो सोना जब्त

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पास स्थित अमौसी हवाईअड्डे पर शनिवार को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने पांच किलो सोना व हीरे लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है।

 

पुलिस के मुताबिक शनिवार तड़के मोहम्मद आफरीदी नाम के एक व्यक्ति पर शक होने के बाद उसकी जांच की गई। जांच के दौरान उसके पास से पांच किलो सोना और हीरे बरामद हुए, जिन्हें वह अपने पैरों और हाथों में छिपाकर ले जा रहा था। आफरीदी कर्नाटक का रहने वाला है।

 

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारी, अजय दीक्षित ने शनिवार को बताया, आफरीदी ग्रीन चैनल से बाहर निकल रहा था। उसकी संदिग्ध हरकतों पर अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद उसकी तलाशी शुरू की गई।

 

दीक्षित ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से पांच किलो सोना और हीरे बरामद हुए। वह इसे मुम्बई ले जाने वाला था। इस मामले में उससे और पूछताछ की जा रही है।

 

दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बरामद सोने और हीरे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 15:30

comments powered by Disqus