अरवल में नौका दुर्घटना,10 के मरने की आशंका

अरवल में नौका दुर्घटना,10 के मरने की आशंका

अरवल: बिहार के अरवल जिले में बंसी पुलिस चौकी क्षेत्र में करवा गांव के पास पुनपुन नदी में आज सुबह एक नौका पलटने से 10 लोगों की मौत होने की आशंका है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनपुन नदी में यात्रियों से भरी नौका के पलटने से 10 लोगों की मौत की आशंका है। नाव पर 25 लोग सवार थे जो अनुवा गांव से करवा बाजार आ रहे थे। करीब 15 लोग तैर कर बाहर निकल गये जबकि शेष लापता हैं।

अधिकारियों का दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश की जा रही है। पटना से राष्ट्रीय आपदा राहत अनुक्रिया बल :एनडीआरपीएफ: को बचाव के लिए बुलाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 13:38

comments powered by Disqus