Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 18:43
इटानगर : अरुणाचल प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर पिछले चार महीनों से जारी राजनीतिक संकट पर रविवार को राज्य के पार्टी विधायकों से मिलने आया कांग्रेस दल अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को सौंपेगा।
इस दल के अगुवा और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया, विधायकों की राय पर दल की रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी प्रमुख इस मुद्दे पर फैसला करेंगी।
शिंदे ने कहा, मेरे पास नाम घोषित करने का अधिकार नहीं है। इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी और जल्द ही इसकी जानकारी मिल जाएगी। उधर मुख्यमंत्री जबरेम गामलिन से संपर्क किए जाने पर उन्होंने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकर कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 00:20