Last Updated: Friday, March 22, 2013, 17:19
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा में राज्य सरकार को बीते 12 वर्षों के दौरान 9.47 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े। साल 2011 में हुर्रियत कांफ्रेस और दूसरे अलगाववादी नेतृत्व की सुरक्षा पर 15 लाख 70 हजार 750 रुपए का खर्च आया, जबकि 2012 में यह खर्च बढ़कर 1 करोड़ 66 लाख 10 हजार 251 रुपए तक पहुंच गया।
विधानसभा में दिए एक लिखित जवाब में अब्दुल्ला ने कहा कि हुर्रियत और अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा में बीते 12 वर्षों में 9 लाख 47 हजार 03 हजार 700 रुपए का खर्च आया। उन्होंने कहा कि इनमें से 4 करोड़ 96 लाख 61 हजार 299 रुपए निजी सुरक्षा अधिकारियों तथा ड्राइवरों के वेतन पर खर्च किए गए। इन नेताओं की सुरक्षा में तैनात वाहनों के ईंधन पर 71 लाख 10 हजार 268 रुपए का खर्च आया, जबकि आवासीय सुरक्षा गार्डों के वेतन पर 3 करोड़ 79 लाख 32 हजार 133 रुपए खर्च किए गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 17:19