Last Updated: Friday, June 7, 2013, 09:50

करीमनगर (आंध्र प्रदेश) : कांग्रेस छोड़कर तीन नेताओं के तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होने से उत्साहित पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि चुनाव में अच्छे प्रदर्शन से अलग राज्य के लक्ष्य को पूरे करने में मदद मिलेगी।
करीमनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर मंथानी में पार्टी सम्मेलन में राव ने कहा कि अलग राज्य (तेलंगाना) हासिल करने के लिए हमें वोट का प्रयोग करना होगा। आंध्र प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। हाल ही में कांग्रेस छोड़कर टीआरएस में शामिल होने वाले केशव राव, मंडा जगन्नाथम और जी विवेक इस अवसर पर मौजूद थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 7, 2013, 09:50