अल्पसंख्यकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : शिवपाल

अल्पसंख्यकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : शिवपाल

अल्पसंख्यकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे : शिवपाललखनऊ : उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने शनिवार को कहा कि सूबे में सपा की सरकार अल्पसंख्यकों की ही देन है इसलिए यह सरकार उनके विकास की हर सम्भव कोशिश करेगी और उनका ख्याल रखेगी। सूबे में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने राजधानी लखनऊ के झूलेलाल पार्क में सपा की अल्पसंख्यक सभा की ओर से आयोजित सम्मेलन में ये बातें कहीं। शिवपाल ने अल्पसंख्यक सम्मेलन का उद्घाटन भी किया।

इस मौके पर शिवपाल ने अल्पसंख्यकों की मेहरबानियों का उल्लेख करते हुए कहा कि सूबे में सपा की सरकार इसीलिए बनी क्योंकि अल्पसंख्यको ने दिल से सपा का साथ दिया, इसलिए अब हमारी भी जिम्मेदारी है कि पार्टी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे।

शिवपाल ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू की जानी चाहिए। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया जाना चाहिए। शिवपाल ने अल्पसंख्यकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पार्टी हर कदम पर उनके साथ है और उनके हर दुख में पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ काम करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 15:12

comments powered by Disqus