अल्मोड़ा के SDM का पता लगाने की कोशिशें तेज

अल्मोड़ा के SDM का पता लगाने की कोशिशें तेज

देहरादून : उत्तराखंड के अधिकतर स्थानों पर आज मौसम साफ रहा जिससे राहत अभियानों को गति मिली । इसके साथ ही तीन दिन पहले मंदाकिनी नदी में बहे अल्मोड़ा के एसडीएम अजय अरोड़ा का पता लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। हालांकि, मौसम साफ रहा लेकिन रातभर रूक-रूक कर होती रही। बारिश के चलते पहाड़ों से मलबा सड़कों पर आ गया जिससे कई जगह रास्ते अवरूद्ध हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार रिषिकेश राजमार्ग नौलापानी और अगस्त्यमुनि में मलबे की वजह से अवरूद्ध है। ऐसी ही हालत सर्वाधिक प्रभावित चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में है।

अधिकारियों ने यहां बताया कि हालांकि अधिकतर हिस्सों में आज साफ मौसम की वजह से राहत अभियानों को गति मिल गई। हेलीकॉप्टर के जरिए प्रभावित क्षेत्रों में राशन की आपूर्ति की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले में लगातार दूसरे दिन मौसम साफ रहने के चलते अरोड़ा को ढूंढ़ने की कोशिशें नए सिरे से शुरू की गई हैं। पीएसी के प्रशिक्षित 14 गोताखोरों की टीम भेजी गई है, ताकि सोनप्रयाग, गौरीकुंड और फाटा क्षेत्रों में मंदाकिनी में एसडीएम की तलाश की जा सके। मीरा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी भी तलाशी अभियान में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंदाकिनी से कल एक शव बरामद हुआ, लेकिन यह लापता अधिकारी का नहीं था। पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और अधिकारी की तलाश में तटों के किनारे नदी को अच्छी तरह खंगालने को कहा गया है। एसडीएम बुधवार को दोपहर बाद केदारनाथ से गौरीचट्टी स्थित आधार शिविर लौटते हुए मंदाकिनी नदी में गिर गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 15:26

comments powered by Disqus