अविश्वास प्रस्ताव पर आंध्र प्रदेश विस स्थगित - Zee News हिंदी

अविश्वास प्रस्ताव पर आंध्र प्रदेश विस स्थगित

 

हैदराबाद : आंध्र प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह दो बार स्थगित करनी पड़ी क्योंकि विपक्षी तेलगुदेशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने क्रमश: अविश्वास प्रस्ताव और तेलंगाना मुद्दे को लेकर सदन की कार्यवाही बाधित की।

 

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही तेदेपा और टीआरएस के सदस्य विधानसभाध्यक्ष के आसन के सामने पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। तेदेपा विधायक सदन में राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो जबकि टीआरएस ने अलग तेलंगाना राज्य गठन के मुद्दे पर सदन में प्रस्ताव लाने की मांग की।

 

सदन की कार्यवाही शुरू होने के दो मिनट बाद ही विधानसभाध्यक्ष नांदेला मनोहर ने विधानसभा को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही फिर शुरू होने बाद भी ऐसा ही नजारा था। विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर तेदेपा की ओर से नोटिस मिल गया है और वह उस पर निर्णय नियम और प्रक्रिया के तहत लेंगे।

 

इससे तेदेपा के विधायक संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की। इस दौरान टीआरएस के विधायक तेलंगाना मुद्दे पर प्रस्ताव को लेकर उतना ही हंगामा कर रहे थे। इससे विधानसभाध्यक्ष ने दूसरी बार सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 15:16

comments powered by Disqus